X Close
X

सरफाबाद के शमशान घाट का सौंदर्यकरण करने के लिए नोएडा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन


Noida:

नोएडा।PNI News। सपा नेता रवि यादव के नेतृत्व में आज 11 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने गांव शरफाबाद के शमशान घाट के सौंदर्य करण करने का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सपा नेता रवि यादव ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया जी को मोक्ष धाम की बदहाल स्थिति से अवगत कराया उन्होंने आरोप लगाया कि नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की बेरुखी के कारण मोक्ष धाम की चारदीवारी चारों तरफ से टूटी हुई है और वर्षों से साफ-सफाई न होने के कारण घनी झाड़ियां उगी हुई है जिनमें अनेकों जहरीले जानवर सांप इत्यादि उत्पन्न हो रहे हैं। मोक्ष धाम के मेन रास्ते पर गेट भी नहीं है जिसके कारण आवारा पशुओं के आवागमन से गंदगी और भी ज्यादा फैल रही है। शमशान घाट के अंदर न लोगों के बैठने की व्यवस्था है और न ही पीने के पानी की व्यवस्था है। प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया जी से मांग की कि वह सरफाबाद के मोक्ष धाम की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से लागू कर शमशान घाट का सौंदर्य करण कर भगवान शिव की मूर्ति की स्थापना करें।
वहीं नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया जी ने सपा प्रतिनिधिमंडल को पूर्ण विश्वास दिलाया कि जल्द ही सरफाबाद के मोक्ष धाम की सफाई करा कर उसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस दौरान सपा प्रतिनिधिमंडल में लोकेश यादव, विनोद पहलवान, अजीत पहलवान, हरवीर यादव, संदीप यादव, गौरव यादव, दीपू यादव, विनोद यादव, अभिषेक यादव, वेद प्रकाश, रविंदर यादव मौजूद रहे।